लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ व गदर पावर ग्रिड चालू करने की मांग को लेकर माले का चेतावनी मार्च व ग्रिड घेराव
Last Updated on July 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। भाकपा माले द्वारा लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ, ग़दर पावर ग्रिड चालू करने व डिग्री कॉलेज निर्माण जैसी मांग को लेकर पटना चौक से ग़दर पावर ग्रिड तक 05 किलोमीटर तक चेतावनी मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ज़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव एवं संचालन प्रदीप कुमार नें किया।
जनता के जनसवालों पर स्थानीय विधायक पूरी तरह विफल साबित: राजकुमार यादव
धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता के जनसवालों पर स्थानीय विधायक व सांसद पूरी तरह विफल साबित हुई है। क्षेत्र के अंदर बिजली, डिग्री कॉलेज और ढ़िबरा अहम मुद्दा है किंतु ये सभी सवालों पर विधायक सांसद चुप्पी साधे हुए है। करोड़ों की लागत से गदर में बिजली पॉवर ग्रिड बनकर तैयार है; किंतु NOC नहीं मिलने के कारण चालू नहीं हो पा रही है।
स्थानीय विधायक व सांसद एक NOC नहीं दिलवा पा रही है वो क्षेत्र का क्या विकास करेगा। उन्होंने कहा कि सितम्बर तक यदि पॉवर ग्रिड को चालू नहीं किया जाता है तो भाकपा माले घेरा डालो डेरा डालो और जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मौक़े पर माले नेता जयनारायण यादव, जीप सदस्य पवन चौधरी, इंनौस जिला सचिव अशोक मिस्त्री, अकलेश यादव, कन्हैया राम, मुन्ना राणा, मंटू शर्मा, भोला साव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।