महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Last Updated on March 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। महाशिवरात्रि को लेकर गावां प्रखंड़ के गावां, पटना, माल्डा, पिहरा, मंझने, बिरने समेत कई पंचायतों के शिवालयों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। जिसके बाद आज रात्री में शिव बारात निकाली जायेगी और रात्रि में शिव-विवाह संपन्न होगी।
शिव मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भी पूजा अर्चना कि और भगवान शिव से अपने परिवार की मंगल कामना की।