अबुआ आवास योजना में ग्राम सभा को प्राथमिकता देने की मांग
Last Updated on February 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। प्रखंड़ के मुखिया संघ के द्वारा राज्यपाल झारखंड़ के नाम एक ज्ञापन सौंप कर प्रखंड़ विकास पदाधिकारी को अबूआ आवास योजना में ग्राम सभा को प्राथमिकता सूची तैयार करने का अधिकार देने की मांग की।

लिखा गया कि अबुआ आवास योजना का अधिकार मुखिया को दिया जाए ताकि पंचायत के निचले स्तर के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाय राम ने कहा कि ग्राम सभा को यहां के पदाधिकारी प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण अयोग्य व्यक्तियों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल जा रहा है और योग्य लाभुकों योजना के लाभ से वंचित रह जा रहे है। जिसे लेकर प्रखंड के मुखियाओं का एक बैठक किया गया जिसके बाद मुखियाओं का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा गया है।

मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाई राम, किरण देवी, प्रभा देवी, ऐसा प्रवीण, अनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली, मुखिया अमित कुमार, मकसूद आलम, चंदन कुमार यादव सहित 17 पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।