गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपप्रमुख ने किया निरीक्षण, मिली गड़बड़ी
Last Updated on July 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
सुधार को लेकर चिकित्सा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
गावां। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को गावां उपप्रमुख व प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने औचक निरीक्षण किया।
इस संबंध में उपप्रमुख नेहा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि गावां स्वास्थ्य केंद्र में दवा के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है। कहा कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में गड़बड़ी मिली है।
यहां बता दें कि मरीजों को दवा नही दिए जाने को लेकर सोमवार की देर शाम को जनप्रतिनिधियों ने गावां स्वास्थ्य केंद्र में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। लोगों को इलाज के दौरान समुचित दवा नहीं दी जा रही है।मरीज बाहर से दवा खरीद रहें है। उपप्रमुख ने कहा कि ओपीडी में भी डॉक्टर नहीं रहते हैं। कहा कि गड़बड़ी से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर वे लोग आंदोलन करने की बाध्य होंगे।
मौके पर कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।