बिजली मिस्त्री को पोल पर तार जोड़ते हुए लगा करंट, गंभीर अवस्था में किया गया रेफर
Last Updated on May 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के कुरची में बिजली पोल पर चढ़ कर तार जोड़ने के क्रम में बिजली मिस्त्री को करंट लग गया। घटना में बिजली मिस्त्री घोषि निवासी रामपुकार यादव उम्र 35 वर्ष पिता स्व मौजी यादव को गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गावां सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया।
परिजन प्राइवेट वाहन से आनन-फानन में बेला टांड़ हॉस्पिटल लेकर चले गए। घटना के बाबत बताया गया कि युक्त बिजली मिस्त्री ने विद्युत कार्यालय गावां में शट डाउन करके कुरची में बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली के तार को जोड़ रहा था, इसी बीच किसी ने करंट दे दिया और फिर शट डाउन कर दिया इसी बीच करंट लगने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया।