गावां सीएचसी से फाइलेरिया मुक्ति अभियान का किया गया शुभारंभ
Last Updated on February 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। फाइलेरिया मुक्ति अभियान का गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रारंभ किया गया।
यह अभियान अगले 15 दिनों तक प्रखंड़ क्षेत्र में जारी रहेगा। गावां प्रखंड़ विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचलाधिकारी अभिनाश रंजन, उप प्रमुख नेहा कुमारी व गावां प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास सिन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वयं दवा खाकर अभियान की शुरूआत की।
इस दौरान फाइलेरिया रोग के लक्षण, रोग होने के कारण, मच्छरों की रोकथाम, फाइलेरिया से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जो सामान्यत हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी में पैरों व हाथों और हाड्रोसील में सूजन हो जाता है। किसी भी उम्र के व्यक्ति फाइलेरिया से संक्रमित हो सकते है। फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।
कहा कि पूरे प्रखंड़ में एक लाख छबीस हजार लोगों को फाइलेरिया कि दवा खिलाने का लक्ष्य है।
मौके पर मलेरिया चिकित्सक मोहमद क़मर, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, रंजन कुमार, अनिल कुमार, बीटीटी उषा देवी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।