पहले बनाया बंधुआ मजदूर, तीन पीढ़ियों तक रहने को दिया जमीन, अब किया बेघर

0

Last Updated on February 13, 2024 by Gopi Krishna Verma

अंचल कार्यालय गावां में अंचलाधिकारी से गुहार लगाने के बाद पीड़ित परिवार

गावां। प्रखंड़ के बाजपुर निवासी मसोमत विमला देवी पति स्व. उमेश तुरी ने गावां सीओ को आवेदन देकर घर उजड़ने से बचाने की मांग की है।

आवेदन के अनुसार उनके घर में छोटे-छोटे बच्चे, पति एवं बुढ़ी मां सहित कुल 16 सदस्य हैं। वे लोग प्रति दिन मेहनत-मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

वर्तमान से तीन पुस्तों से उनके पूर्वज ग्राम गाना (बाजपुर) के सदानन्द सिंह, पिता स्व. द्वारिका सिंह के पास बंधुवा मजदूर के रूप में काम करते थे। इसके एवज में उनके पूर्वजों को जमीन दिया गया था, जिसपर वे सब कच्चा मकान बनाकर रहते आ रहे हैं। उस जमीन का कागजात भी तैयार किया गया था जिसे आरोपी द्वारा अपने पास ही रख लिया गया है। उसी भूमि पर पीड़िता का सरकारी आवास, सरकारी शौचालय भी बनाया गया है।

रविवार को अचानक सदानन्द सिंह ने पुलिस बल एवं आठ-दस लोग सादा ड्रेस में आकर साथ में जेसीबी मशीन लगाकर उनका गिरा दिया। इससे वे सब परिवार बेघर हो गए हैं।

उन्होंने सीओ से उसी जगह रहने देने अथवा सरकार भुमि उपलब्ध कराने की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed