अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी, कई ढिबरा खदानों को किया गया ध्वस्त
Last Updated on January 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार को गावां वन परिक्षेत्र के कोनारबाग, चपरसिया, कड़वामारन, सपही, दूधपनिया, अंबाकोली, मुड़गडवा के दर्जनों ढीबरा खदानों में छापेमारी की गई। इस दौरान दर्जनों खदानों को धवस्त। छापेमारी में एक टन माइका, हथौड़ी, कढ़ाई, धामा, सबल, छैनी समेत दर्जनों उपकरणों को जब्त किया गया।
प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी ने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है, सभी पर वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
छापेमारी में उपवन परिसर पदाधिकारी हीरालाल पंडित, जिलाजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद समेत कई शामिल थे।