अवैध माइका खदान में वन विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में माइका, जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद
Last Updated on May 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां वन प्रक्षेत्र के धरवे जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस संबंध में प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि छापेमारी अभियान में 45 पीस जिलेटिन, एक पीस डेटोनेटर, 4 क्विंटल माइका, तार, डिलेवरी पाइप 120 फीट व ढीबरा उत्खनन करने वाले कई उपकरण को जब्त किया गया है।
कहा कि मामले को लेकर छानबीन की जा रही है। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कानूनी कारवाई की जाएगी साथ ही जब्त जिलेटिन और डेटोनेटर के संबंध में गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है।
छापेमारी टीम में हीरा लाल पंडित, बमशंकर वर्मा, सुनील हेंब्रम, जिलाजित कुमार, पविंदर गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद समेत कई उपस्थित थे।