वन विभाग की टीम ने अवैध माइका खदान में की छापेमारी, खनन स्थल से जिलेटिन और डेटोनेटर जब्त

0

Last Updated on February 10, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में गावां थाना क्षेत्र के नगवां सुरक्षित वन में चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ में चल रहे अवैध माइका खदानों में गावां पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी में अवैध खदान से भारी मात्रा में उत्खनन के उपकरण जब्त किए गए। बताया गया कि खनन स्थल से 18 पीस जिलेटिन, एक पीस डेटोनेटर, ढाई क्विंटल माइका, तीन पीस धामा, दो पीस हथौड़ी, दो पीस सबल और दो पीस त्रिपाल व चादर समेत कई उपकरण को जब्त किया गया है।

इस बाबत गावां रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ के जंगलों में अवैध माइका खदानों में छापेमारी अभियान चला कर 18 पीस जिलेटिन और एक पीस डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में उत्खनन के उपकरण जब्त करते हुए दोषी व्यक्तियों के ऊपर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा।

मौके पर एसआई दीपक कुमार, प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, उपवन परिसर पदाधिकारी जिलाजित कुमार, हीरालाल पंडित, पविंदर गुप्ता, सुनील हेंब्रम, बमशंकर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद समेत गावां थाना के कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *