वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, डीएफओ ने ढिबरा लदा पिकअप वाहन को किया जब्त
Last Updated on September 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। मंगलवार की देर रात्रि गावां वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध ढिबरा लदा बोलेरो पीक वाहन को जब्त किया है। जब्त किए गए वाहन को वन विभाग की टीम गावां वन विभाग के कार्यालय ले आए।
इस संबंध में वनपाल राजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीसरी वन क्षेत्र से अवैध ढिबरा लदा पिकअप वाहन गावां के रास्ते कोडरमा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही डीएफओ मनीष तिवारी के नेतृत्व में गावां और तिसरी वन विभाग की टीम द्वारा वाहन को पीछा करते हुए रात के लगभग एक बजे भिखी के पास ज़ब्त किया।
बताया की भिखी गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टक्कर मार दिया जहां से ड्राईवर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। वाहन को बुधवार की सुबह वन कार्यालय गावां लाया गया। टीम में रेंजर अनिल कुमार, वनपाल राजेंद्र कुमार, सुनील हेंब्रम, हीरालाल पंडित समेत कई उपस्थित थे।