पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने गावां प्रखंड के दर्जनों गांवों का किया दौरा
Last Updated on July 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गुरुवार को धनवार विधान सभा के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों गावां, अमतरो, बिरने, चिहुतिया, मंझने, पिहरा, ख़ारसन, गड़गी, काला पत्थर, गदर, मल्डा इत्यादि गांवों का दौरा किया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे बताया जैसे सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले, अबुवा आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, 200 यूनिट बिजली फ्री, आयुष्मान कार्ड, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना इत्यादि लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह 20सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, धनवार प्रखंड़ के 20सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, विनय सिन्हा, सोनू कुमार, शिव नारायण राउत, प्रदीप सिंह, एजाज अहमद, मंसूर आलम, मोहम्मद मुस्तफा, मंसूर आलम शक्ति रविदास सैकड़ो कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे।