24 अक्टूबर को धनवार सीट से नामांकन करेंगे पूर्व विधायक राजकुमार यादव
Last Updated on October 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत बेला महादेव क़े समक्ष पवन यादव क़े आवास पर भाकपा माले गावां एवं तिसरी दोनों प्रखंडो क़े कार्यकर्त्ताओं का संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता तिसरी प्रखंड सचिव भोला साव एवं संचालन इंनौस जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि नॉमिनेशन में हर बूथ से हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता भाग लेंगे l नामांकन क़े बाद जनसभा होगी जिसमें संविधान विरोधी व आरक्षण विरोधी भाजपा को हराने का संकल्प लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में धनवार विधानसभा क़े अंदर लूट का राज चल रहा है प्रखंड, अंचल से लेकर थाना तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। धनवार क़े गरीब, मजदूर, किसान, अकलियत, दलित व आदिवासियों ने जिस नेता पर भरोसा कर वोट दिया वह दलबदलू नेता चुनाव जितने क़े तुरंत बाद भाजपा में शामिल होकर यहां के जनता क़े साथ विश्वासघात किया। ऐसे निक्कमा विधायक को धनवार की जनता उखाड़ कर फेंकने का मन बना लिया है।
मौक़े पर माले नेता जयनारायण यादव, सकलदेव यादव, जिप सदस्य पवन चौधरी, अकलेश यादव, मुन्ना राणा, गणेश यादव, रामस्वरूप यादव, संजय दास समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।