गावां: चार दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया विरोध
Last Updated on May 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के सेरुआ में विगत चार दिनों से बिजली गुल है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ है।
ग्रामीणों ने कहा कि इधर से बस क्रॉस करने से बिजली की तार टूट गया था, जिसकी सूचना बिजली विभाग के जेई को दिया गया था; लेकिन चार दिन बीत गए हैं तार को नहीं जोड़ा गया है। कहा कि बिजली मिस्त्री आया था और देख कर चला गया। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि बिजली तार को जोड़ कर बिजली विभाग जल्द से जल्द दुरुस्त करें जिससे इस उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल सके।
माले नेता आनंदी यादव ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके कारण मवेशियों के साथ इंसानों की जान करंट लगने से हो रही है। क्षेत्र में कई जगह जर्जर तार लटके हुए हैं लेकिन बिजली विभाग के मिस्त्री ठीक नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी अपनी रवैया में सुधार नहीं करेंगे तो चार जून के बाद इसका जवाब दिया जाएगा।
मौके पर सेरूआ के कई ग्रामीण मौजूद थे।