अखिल भारतीय चंद्रवंशी शाखा सभा द्वारा किया गया गावां होली मिलन समारोह का आयोजान
Last Updated on March 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। अखिल भारतीय चंद्रवंशी शाखा सभा गांवा होली मिलन समारोह का किया गया। आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में गांवा मुखिया कन्हाई कुमार उपस्थित हुए।
गांवा मुखिया कन्हाई कुमार ने कहा कि होली एक ऐसा ऐसा त्यौहार है कि जो आपसी रंजिश को भूलकर मेल मोहब्बत से होली का पर्व मनाए एवं खुशी-खुशी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए, गले मिले एवं होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ पूरे गांवा प्रखंड़ सभी ग्रामवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
पंचायत समिति प्रतिनिधि जितेंद्र राम, ने कहा कि की होली एक हिंदुओं का त्यौहार है जो की सभी एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाए एवं होली की शुभकामनाएं दें।
मौके पर वॉर्ड सदस्य मुकेश राम, प्रीतम कुमार, सैकड़ो की संख्या में चंद्रवंशी समाज उपस्थित थे।