गावां: इंडी गठबंधन का खुला चुनावी प्रखंड़ कार्यालय
Last Updated on May 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। सोमवार को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गावां बाईपास स्थित इंडी गठबंधन का प्रखंड़ कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह, धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी की स्थिति थे।
इंडिया के बैठक में सभी लोगों ने संकल्प लिया की कोडरमा से गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी बिनोद सिंह को भारी मतों से विजय बनाकर सांसद भेजेगें।