गावां: 4 पुराने कुप की मरम्मत कर निकाली की नए कुप के पैसे, जांच के बाद भी कारवाई नहीं, बीडीओ को 20 सुूत्री उपाध्यक्ष का अल्टीमेटम

0

Last Updated on July 20, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। प्रखंड मुख्यालय में दिनांक 6/7/2024 के आलोक में 20 सूत्री के बैठक में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार प्रखंड़ क्षेत्र में मनरेगा योजना या 15वीं वित्त से किए गए योजना तालाब, कुआं, पशु शेड, आम बागवानी, डोभा, इत्यादि जो भी योजना संचालित है, का सर्वसमिति से 20 सूत्री की बैठक में जांच करने का निर्णय लिया गया।

जिसमें सबसे पहले सेरूवा पंचायत का जांच 20 सूत्री उपाध्यक्ष शक्ति रविदास के नेतृत्व में और साथ में मनरेगा बीपीओ, जेई, एई, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के नेतृत्व में किया गया। जिसमें 6 कुआ का जांच किया गया। जिसमें 2 कुआं सही पाया गया। 4 पुराने कुआं की मरम्मती कर नये कुआं का फर्जी तरीके से पैसा का निकासी किया गया है। इसमें यह साबित होता है घोटाला हुआ है, इसमें कहीं-ना-कहीं पदाधिकारी भी संलिप्त है।

20 सूत्री उपाध्यक्ष शक्ति रविदास स्वयं लगातार चार दिन तक पंचायत भवन जाकर पदाधिकारी का इंतजार किया, पदाधिकारी आश्वासन देते रहे आ रहे हैं, आ रहे हैं लेकिन कोई भी नहीं आए। पदाधिकारी आने से और योजना दिखाने से साफ मना कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कहीं-ना-कहीं सारे कार्य योजना कागज पर ही सिमट कर रह गया है। इसी बात को लेकर प्रखंड कार्यालय के समय पर धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

शनिवार को 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर स्थल जॉच की मांग किया है। सेरूवा पंचयात में जो भी संचालित योजना है। उसे जल्द-से-जल्द जांच किया जाए जैसे- तालाब, पशुशेड, डोभा, आम बागवानी, कुआं वगैराह। इसके लिए 4 दिन का समय दिया है‌। जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें और रिकवरी करे। अन्यथा वेलोग बाध्य होकर संगठन को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *