गावां: कन्या उच्च विद्यालय में सिकल सेल टेस्ट व टीडी वैक्सीनेशन का आयोजन
Last Updated on April 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ के अंतर्गत कन्या उच्च विद्यालय गावां में सिकल सेल टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कई बच्चियों का स्किल टेस्ट एवं टीडी वैक्सीनेशन का भी इंजेक्शन दिया गया।
वहीं टेस्ट ले रहे सीएचसी लैब रंजन कुमार एवं शम्मी कुमारी ने बताई कि इससे हीमोग्लोबिन का पता लगाया जाता है। जो सिकल रोग का कारण बनता है। ये अर्धचंद्राकार या हंसिया के आकार की लाल रक्त कोशिकाएं (आरबीसी) सिकल से नल एनीमिया के साथ मौजूद होती हैं और सामान्य गोल आरबीसी के मुकाबले स्पष्ट रूप से खड़ी होती हैं। हीमोग्लोबिन का टेस्ट लगभग 70 से 80 बच्चियों ने करवाई। वहीं टीडी वैक्सीनेशन इंजेक्शन का कार्य 120 से अधिक लड़कियों ने लिया।
मौके पर सीएचओ कार्यरत देवी लाल काशवान, पिंटू कुमार, अभिलाषा कुमारी, देवीपातिल एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।