गावां: अवैध माइका खनन में ननद-भौजाई की मौत, एक अन्य ननद गंभीर
Last Updated on May 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां वन प्रक्षेत्र के परसौनी वन भूमि पर संचालित अवैध माइका खदान की घटना
गावां। गावां वन प्रक्षेत्र के परसौनी वन भूमि पर संचालित अवैध माइका खदान में हादसे से दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक घायल है।
मामले की सूचना पर गावां पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने दो शवों को बरामद भी कर लिया है। बताया गया की घटना शुक्रवार शाम की है। घटना में एक ही परिवार के ननद-भौजाई की मौत हुई है, जबकि दूसरी ननद गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज धनबाद में चल रहा है। हालांकि खदान संचालकों ने मामले की लीपापोती का असफल प्रयास करते हुए सभी शवों को छुपा कर मृतकों के परिजनों संग बातचीत कर शव का अंतिम संस्कार करना चाहा। इसी बीच मामले की सूचना गावां पुलिस को मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई।
गावां थानेदार महेश चंद्र की अगुवाई में पुलिस रात से ही ताबड़तोड़ छापामारी कर खदान हादसा में मरे ननद-भौजाई का शव को कब्जे में ले लिया है। बता दें मृतका में एक नाबालिग लड़की है। वहीं घायल मजदूर भी नाबालिग लड़की बताई जा रही है।