लोस चुनाव को लेकर गावां बीडीओ की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
Last Updated on April 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गुरुवार को गांवा प्रखंड़ मुख्यालय सभागार में आगामी लोकसभा को मध्य नजर रखते हुए टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गावां बीडीओ महेंद्र रविदास उपस्थित थे।
बैठक में आगामी लोकसभा को चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सभी को सूचना दी गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी बूथों, सभी मतदाताओं के बीच मतदान केंद्र में आने वाले सभी मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम सूची एवं सुधार अति आवश्यक ढंग से करने का प्रयास करें और यथाशीघ्र नए युवकों को वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने एवं सुधारने का यथासंभव शीघ्र प्रयास करें ताकि अधिक-से-अधिक इस चुनाव में मतदाता अपना कीमती बहुमूल्य वोट मतदान कर सके। लोकसभा चुनाव एवं शांति एवं संपूर्ण एवम स्वच्छ ढंग से होना चाहिए।
मौके पर उपस्थित बीईईओ तितूलाल मुर्मू, बीपीओ गंगाधर पांडेय, पारा शिक्षा संघ अध्यक्ष अनिल यादव, राजू पांडेय, गावां प्रखंड़ बीपीओ भीख देव पासवान, आदित्य कुमार राम और पंचायत सचिव एवं जन सेवक उपस्थित थे।