गावां: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन
Last Updated on February 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। झारखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को गावां प्रखंड़ में कई सड़कों के निर्माण व तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर कार्यस्थल पर भूमिपूजन किया। इससे पूर्व गावां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री मरांडी का भव्य स्वागत किया।
श्री मरांडी द्वारा पुरनकी आहार का जीर्णोद्धार, सांढा पीडब्ल्यूडी रोड से कुम्हैना तक सड़क निर्माण, बिरने बंगाली बारा से जोडसीमार तक सड़क निर्माण, जमडार पीडब्ल्यूडी रोड़ से ढढो तक सड़क निर्माण योजनाओं में भूमि पूजन किया गया।
इस दौरान विधायक ने भाजपा गावां मंडल के मंडल मंत्री रहे स्व. अशोक पंडित के परिजनों से मुलाकात किया व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मरांडी ने गावां प्रखंड के गावां, बिरने, मंझने, पसनौर, पिहरा, माल्डा सहित कई पंचायतों का दौरा किया व ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।
श्री मरांडी ने कहा कि विकास के क्षेत्र में धनवार विधानसभा को प्रदेश स्तर पर स्थापित किया जाएगा।
मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, आनंदी यादव, बबलू साहा, प्रहलाद सिंह, राजकुमार सिंह, श्री राम यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।