गावां: जानवरों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0

Last Updated on February 1, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। गुरुवार को अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा गावां प्रखंड़ के जमडार पंचायत में निःशुल्क पशुधन स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। आरएमआइ के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन जमडार पंचायत के मुखिया फुलमुनी मुर्मू के द्वारा फीता काट कर किया गया।

मुखिया ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से सुदूरवर्ती क्षेत्र के जानवरों को बहुत ही लाभ होगा। इसके लिए संस्था का आभार प्रकट किया। इस जांच शिविर में कारीपहरी, लोरिया, तारापुर, अमझर, टोडलखार के ग्रामीणों ने अपने-अपने जानवरों का इलाज करवाया।

संस्था के तरफ से मनोज कुमार दास एवं उमेश कुमार दास ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में इलाज तथा जानकारी के अभाव में पशुधन की क्षति हो जाती है। इसलिए अभिव्यक्ति फाउंडेशन के ओर से ग्रामीणों का पशुधन की क्षति न हो और आमदनी में बचत हो। इसलिए इस प्रकार के कैंप का आयोजन संस्था करती आ रही है।

शिविर में 148 जानवरों का मुफ्त इलाज किया गया व दवा दिया गया। शिविर को सफल बनाने में संस्था कार्यकर्ता सुरेश मुर्मू, सुरेंद्र हेंब्रम, छोटू मरांडी, समाजसेवी हुसैन मरांडी इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *