गावां पुलिस और वन विभाग ने अवैध रूप से संचालित दारू भट्टियों को किया नष्ट
Last Updated on February 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां वन प्रक्षेत्र के सिजुवाई जंगल में गावां पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर कई लीटर शराब और जावा महुआ को नष्ट कर दिया।
बता दें कि गावां के जंगलों में दर्जनों में अवैध रूप से जहरीले शराब की भट्टी संचालित है। दारू माफिया खुले आम बाइक के पीछे बांध कर शराब को बिहार, गावां और तिसरी के इलाकों में सप्लाई बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।
पुलिस और वन विभाग की टीम ने अभी एक ही भट्टी को ध्वस्त किया है। अभी भी दर्जनों शराब की भट्टियां संचालित है।
छापेमारी अभियान में एएसआई एसके पाल, फॉरेस्टर अमर पाठक समेत पुलिस बल और वन विभाग के कई लोग शामिल थे।