गावां पुलिस व वन विभाग की टीम ने अवैध शराब भट्टियों को किया ध्वस्त
Last Updated on March 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां पुलिस व वन विभाग की टीम ने गावां थाना क्षेत्र के डूमरझारा जंगल में संचालित अवैध शराब भट्टियों में छापेमारी कर भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 2000 लीटर जावा महुआ और 150 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया। साथ ही कई शराब बनाने वाले कई उपकरण को भी नष्ट किया।
गावां थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि सूचना मिली थी कि गावां थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में अवैध शराब की भट्टी संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद टीम गठित युक्त स्थल पर छापेमारी कर शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही भट्टी संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।