शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्रासिया पब्लिक स्कूल गावां को मिला सम्मान

0

Last Updated on September 1, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। देवघर में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में संतोष चंद्रवंशी, निदेशक, ग्रासिया पब्लिक स्कूल, गावां, गिरिडीह को शिक्षा और समाज सेवा में उनके अप्रतिम योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

संतोष चंद्रवंशी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने समर्पण, साधना और उत्कृष्ट कार्यों से समाज को नई दिशा और चेतना प्रदान की है। उनके नेतृत्व में ग्रासिया पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई है। शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए।

देवघर में आयोजित इस गरिमामयी समारोह में उन्हें सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने संतोष चंद्रवंशी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और सेवा समाज को प्रेरित करती है और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों को नमन किया गया। इस सम्मान से प्रेरित होकर, स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि उन सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का है जो शिक्षा की इस यात्रा में उनके साथ जुड़े रहे हैं।

समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने संतोष चंद्रवंशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *