पिहरा पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा-सह-तीन दिवसीय पूजन प्रारंभ
Last Updated on January 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा-सह-तीन दिवसीय पूजा एवं नव मंदिर निर्माण पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
बताया कि पुलिस पिकेट पिहरा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जी का मंदिर बनवाया गया है। कलश यात्रा कि शुरुआत पिहरा पुलिस विकेट से प्रारंभ किया गया और पूरे क्षेत्र में उसके साथ झांकी एवं डीजे के साथ क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया।
पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के द्वारा पूजा का शुभारंभ किया गया। मौके पर मंदिर के पुरोहित सूर्यमणि पांडे ने कहा कि क्षेत्र के सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोंउच्चारण आचार्य गणेश दत्त पांडे के द्वारा दिया गया।
पूजन को सफल बनाने के लिए पिकेट प्रभारी पिहरा, पुलिस बल के जवान सुधीर यादव, शशिकांत तिवारी, जानकी प्रजापति, समाजसेवी पप्पू यादव, सौदागर साव, पिंटू कुमार, राहुल गुप्ता, सुधीर कुमार, आकाश गुप्ता, सौरभ कुमार, राजमणि पांडेय समेत सैकड़ों राम भक्त उपस्थित थे।