पूर्व विधायक द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित
Last Updated on March 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां प्रखंड़ अंतर्गत विष्णुटिकर में माले नेता सह पूर्व विधायक द्वारा शुक्रवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार यादव के साथ प्रमुख ललिता देवी, माले नेता विनय संथालिया, ललन यादव सहित गावां, तीसरी, जमुआ, धनवार सहित कई प्रखंड़ के माले कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री यादव ने लोगों से आगामी लोकसभा में अपनी उम्मीदवारी को लेकर समर्थन की अपील की।
कहा कि कार्यकर्ता ही उनकी पहचान हैं ।कार्यकर्ता अगर चाहेंगे तो सन्यास भी ले सकते हैं। इधर समारोह को विनय संथालिया, ललन यादव, सकलदेव यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया व लोकसभा में राजकुमार यादव को समर्थन देने का एलान किया। कहा कि महागठबंधन में राजकुमार यादव ही ऐसा चेहरा है जो कोडरमा लोकसभा फतह कर सकते हैं। मिलन समारोह में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर गुलाल खेला व एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।