गावां सकरी नदी से अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी, कार्रवाई नहीं होने से बालू माफिया की बढ़ी मनोबल
Last Updated on March 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां सकरी नदी से धड़ल्ले से अवैध बालू का उठाव हो रहा है। कई बार पुलिस ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ी; लेकिन बिना कार्रवाई के ही अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण बालू माफियाओं का काफी मनोबल बढ़ गया है।
बता दें कि सुबह होते ही गावां सकरी नदी बाबूलाल सेतु पुल के नीचे दर्जनों ट्रैक्टर में दिन भर बालू लोड किया जाता है। अवैध बालू लोड करने सेरुआ, गुमगी और तिसरी से ट्रैक्टर आता है। अवैध बालू लोड करके गुमगी, तिसरी, पलमरुआ, डोरंडा यदि क्षेत्रों में दो-से-तीन हजार प्रति ट्रैक्टर बेचा जा रहा है।
बालू के उठाव से नदी में जगह-जगह काफी गड्ढा हो गया है। आने वाले समय में बालू के उठाव से पानी का लैयर काफी नीचे चला जाएगा और गावां वासियों को पानी की किल्लत झेलना पड़ सकता है। साथ ही बालू के उठाव से सरकार को राजस्व की भारी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने गावां अंचलाधिकारी से जल्द ही बालू के अवैध उठाव पर रोक लगाने की मांग की है।