गावां के नदियों से बालू की हो रही अवैध तस्करी, प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई
Last Updated on February 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ में एक भी बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है। लेकिन गावां सकरी नदी, पछ्यारीडीह नदी, पथलडिहा नदी, धनैता नदी से बालू तस्करी बदस्तूर जारी है।
अवैध बालू की तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से बालू माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है। लिहाजा धंधेबाज अब दिनदहाड़े बालू तस्करी करने लगे हैं। युक्त नदियों से सुबह पांच बजे से ही बालू तस्करी का खेल शुरू हो जाता है। जहां धंधेबाज दिन भर मजदूरों से नदी में ट्रैक्टरों में बालू लोड कर उसकी तस्करी करते हैं।
गावां सकरी नदी की स्थिति ये है कि यहां पांच बजे सुबह से बालू कारोबारियों के ट्रैक्टर गड़गड़ाने लगता है। सकरी नदी में बालू कारोबारियों के दर्जनों ट्रैक्टर सुबह से ही बालू उठाव करना शुरु करता है, जो पूरे दिन बालू उठाव की सिलसिला जारी रहता है।
बालू माफियाओं की करतूत के कारण गावां सकरी नदी में कई जगह बड़े-बड़े गढ़े हो गए, जो बरसात के दिनों में जानमाल की नुकसान पहुंचा सकता है। बालू कारोबारी दिन में अपने मजदूरों से नदी में बालू ट्रैक्टर से उठाव करके ऊंची कीमत पर गावां, गुमगी, तिसरी, धनवार, ढाब समेत कई अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। सकरी नदी से बालू कारोबारियों के द्वारा लगातार बालू उठाव किए जाने से नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।
धंधेबाजों पर कार्रवाई के लिए गठित होगी टीम: सीओ
गावां सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि धंधेबाज बालू उठाव करना छोड़ दें, नहीं तो कठोर कानूनी कार्रवाई कि जाएगी। कहा कि जल्द ही टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा।