ख़बर का असर: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, अवैध अल्ट्रासाउंड बंद कर फरार हुआ संचालक
Last Updated on August 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के गावां मुस्लिम टोला इमामबाड़ा के पास अवैध गणपति अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंची। लेकिन इसके पूर्व ही संचालक अल्ट्रासाउंड मशीन समेत कई समान को लेकर फरार हो गया।
इस संबंध में डॉक्टर महेश्वर ने बताया कि न्यूज देखने के बाद गिरिडीह सीएस के निर्देश पर युक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने पहुंचें, लेकिन सेंटर बंद पाया गया। सूचना के बाद मकान मालिक ने सेंटर को खोल कर दिखाया। सेंटर के अंदर अल्ट्रासाउंड मशीन समेत अन्य सामानों को लेकर संचालक फरार हो गया था। अल्ट्रासाउंड मशीन समेत इस से जुड़े अन्य सामान नहीं मिलने पर सेंटर को सील नहीं किया गया है।
कहा कि सेंटर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। छानबीन कि जा रही है।
मौके पर एसआई पीकू सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, डॉक्टर हबीबुल्लाह खान, काजिम खान, विनोद मालाकार, वहाब खान समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।