गावां में मातृ-पितृ दिवस पर बच्चों ने मां-बाप के पखारे पांव

0

Last Updated on February 14, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। स्थित होली फैथ पब्लिक स्कूल में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। समारोह में होली फैथ पब्लिक स्कूल के बच्‍चे अपने-अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में भाग लिए।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर अरुण कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने अपने माता-पिता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। इस दौरान बच्चों और उनके माता-पिता की आंखें भर आई। चरण धोए। माता-पिता की आरती की। पूजन के सामूहिक दृश्‍य से सभी आनंदित थे।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित: इस दौरान माता-पिता को समर्पित गीत, भजन आदि प्रस्तुत किया गया। भारत माता की पूजा की गई। साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

माता-पिता प्रत्‍यक्ष रूप से ईश्वर के रूप में होते हैं: अरुण कुमार चौधरी: होली पैथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि आज के दिन माता-पिता के समर्पण का दिन है। माता-पिता प्रत्‍यक्ष रूप से ईश्वर के रूप में होते हैं। माता और पिता को बच्चों के साथ समय बीतना चाहिए। उनसे बातें करनी चाहिए। संतान को अपने माता-पिता से प्रतिदिन कुछ देर उसके विचारों को साझा करनी चाहिए। माता-पिता का भी बच्चों के प्रति मित्रवत व्यवहार हो। माता-पिता भी अपने संतान पर विश्‍वास रखें, उनका हौसला बढ़ाएं। माता-पिता की सेवा कर हम अपना सिर्फ कर्तव्‍य का निर्वह्न करते हैं। इसलिए कम-से-कम कर्तव्‍य के पालन में चूक ना करें। हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलनी चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed