गावां थाना मोड़ पर चला सघन वाहन जांच अभियान
Last Updated on October 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई है। मंगलवार की सुबह 9 बजे से ही वाहनों को रोककर कागज, डिक्की, हेल्मेट और वाहन की जांच की जा रही है।
गावां थाना क्षेत्र के गावां थाना मोड़ पर बैरियर लगाकर दंडाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में गावां पुलिस की टीम द्वारा सुबह 9 बजे से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जाने लगी जो लगातार जारी रहेगी। जांच के दौरान सभी वाहन के डिक्की, चालकों को हेल्मेट लगाकर और वाहन के सभी कागजातों की जांच की जा रही है।