गावां में विद्यालय भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, विभाग मौन
Last Updated on February 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय भवन निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है।
यहां दिलचस्प पहलू यह है की कार्यस्थल पर योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। जबकि नियमानुसार कार्यस्थल पर बोर्ड लगा होना अनिवार्य है। इधर भवन निर्माण में जंग लगे छड़ों का उपयोग किया जा रहा है जिससे भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है।
भवन निर्माण में घटिया ईंटें लगाई जा रही है। भवन निर्माण का समय-समय पर विभाग द्वारा निरीक्षण नहीं होने से संवेदक द्वारा मनमानी बरती जा रही है। करोड़ों की लागत से बनने वाले इन विद्यालय भवनों में अनियमितता को लेकर यहां के जनप्रतिनिधियों ने विभाग को सूचना दी है; लेकिन विभाग चुप्पी साधे हुए है।
इस सम्बंध में गावां जिप सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि योजनास्थल पर बोर्ड लगाना अनिवार्य है। कहा कि भवन निर्माण में शिकायत मिली है। श्री चौधरी ने भवन निर्माण में पूर्ण रूप से गुणवत्ता बरतने के लिए अधिकारियों से मांग की। कहा कि निर्माण में सुधार नही होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।