कोडरमा पुलिस ने माल्डा में डीजे चोरी मामले में आरोपी के घर ली तलाशी
Last Updated on April 7, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। थाना क्षेत्र के माल्डा में डीजे चोरी के मामले को लेकर आरोपी के घर का तलाशी लिया व उसके गोदाम की भी तलाशी ली।

बताया गया कि कोडरमा थाना में निरूवाडीह निवासी रोहित साव ने फरवरी माह में डीजे का मशीन चार पिस, स्पीकर 15 पिस, लाइट 5 पीस की चोरी होने का आवेदन दिया था। जिसके बाद रोहित साव ने अपने स्तर से भी खोजबीन किया तो माल्डा में उसके समान का पता चला था, जिसके बाद कोडरमा पुलिस ने माल्डा आ कर रौशन कुमार के घर में आ कर जांच किया था।
शनिवार को एएसआई नागनारायण दल बल के साथ माल्डा पहुंचें और जांच पड़ताल किया। उन्होंने बताया कि रौशन साव के घर से चोरी के समान बरामद हुआ था जिसके बाद उसने साक्ष्य छुपाने के लिए चोरी के सारे सामान को दूसरे जगह बेचने जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।