जेईई-मेंस में कुमार संभव आर्यन ने सफलता प्राप्त कर किया क्षेत्र का नाम रौशन
Last Updated on February 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ के माल्डा निवासी कमलेश पांडेय के पुत्र कुमार संभव आर्यन जेईई-मेंस में सफलता प्राप्त किया एवं अपने क्षेत्र और परिवार का नाम रौशन किया।
इस संबंध में उनके पिता कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि तैयारी घर में रह कर की। कुमार संभव आर्यन ने कहा इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता और गुरु का श्रेय जाता है। इस सफलता पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।