माल्डा उप स्वास्थ्य केंद्र बना मजदूरों का अड्डा, ग्रामीणों ने किया विरोध
Last Updated on July 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत माल्डा उप स्वास्थ्य केंद्र में कुछ ठिकेदारों के द्वारा मजदूरों की रहने की व्यवस्था कि गई है।
सूचना के बाद माल्डा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी व कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में मजदूरों के ठहरने का विरोध करते हुए कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की व्यवस्था होनी चाहिए न कि मजदूर की। मजदूरों के रुकने से सरकारी सम्पत्ति काफी नुकसान होगी। यहां से मजदूरों को जल्द से जल्द-से-जल्द विभाग हटाने का काम करे नहीं तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जहां पर विभाग के द्वारा डॉक्टरों की व्यवस्था करनी चाहिए थी वहां मजदूरों का अड्डा बनाया जा रहा है।
पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी ने कहा कि डॉक्टरों की अभाव के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र बंद चार साल से बंद पड़ा है और आय दिन आसामाजिक लोगों के द्वारा बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसे लेकर पंचायत समिति के बैठक में कई बार समस्या के समाधान को लेकर आवाज गया था लेकिन कोई पहल अभी तक नहीं किया गया है। पिछले वर्ष भवन के अंदर लगे पंखा, बल्ब और जरनेटर की चोरी हो गई थी।
ग्रामीणों ने और पंचायत समिति सदस्य ने नारा लगाते हुए कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र से मजदूरों को हटाओं और डॉक्टरों को लाओ।
मौके पर कन्हैया तिवारी, अजय पांडेय, विक्रम कुमार, गंगाधर तिवारी, सुरेश यादव, बेबी देवी, विकास कुमार, लक्की कुमार पांडेय समेत कई उपस्थित थे।