गावां में वाटर सप्लाई वाटर के कनेक्शन में कई उपभोक्ता ने जोड़ा मोटर, जेई ने कहा होगी कार्रवाई
Last Updated on March 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां में गरीबों के हक का पानी मोटर लगा कर संपन्न लोग खींचकर टंकी में स्टोर कर रहे हैं। इससे कई घरों के नल में पानी नहीं आ रहा है या बहुत कम मात्रा में गिर रहा है। सप्लाई वाटर में मोटर लगाने से कई घरों में सप्लाई वाटर का पानी काफी प्रभावित हो गया है।
बताया गया कि कई उपभोक्ताओं के द्वारा सप्लाई वाटर के कनेक्शन में मोटर जोड़ कर छत पर लगे वाटर टंकी को भर रहे हैं। जिसके कारण कई घरों की सप्लाई वाटर का पानी काफी कम मात्रा गिर रहा है। जिसके कारण लोगों को पीने की पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
उपभोक्ताओं ने कहा जिन घरों में मोटर लगा है, जांच कर उन पर कानूनी कार्रवाई पीएचईडी विभाग के अधकारी करें। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो धारण प्रदर्शन के बाध्य होंगे।इधर पीएचईडी जेई दीपक कुमार ने कहा की जांच पड़ताल के बाद दोषी व्यक्तियों पर जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। कहा कि सप्लाई वाटर के कनेक्शन में मोटर लगाना प्रावधान के विरुद्ध है।