गांवा में सरयूपरिण ब्राह्मणों का बैठक संपन्न
Last Updated on March 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गांवा में सरयूपरिण ब्राह्मणों का बैठक हुआ गांवा के खोटमनाई मंदिर के समीप जिसमे की भगवान श्री परशुराम जी और श्री संत कबीर दास जी का पूजा आर्चना करते हुए युवा प्रकोष्ठ गांवा केंद्र का विस्तार हुआ। जिसमें की राष्ट्रीयटीम के महामंत्री अभिमन्यु पाण्डेय ने केंद्र का विस्तार किए। जिसमें सरयूपरिण ब्राह्मण युवा प्रकोष्ठ गांवा केंद्र के केंद्राध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय, सचिव राजेश पाण्डेय और कोषाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार पाण्डेय का चुनाव हुआ।
महामंत्री ने सभी लोग को संबोधित करते हुए कहा कि जितने भी हमारे समाज वर्ग के पढ़-लिख नहीं सकते उनको हम लोग मदद करने के लिए सक्षम हैं और जहां तक होगा हम मदद करेंगे और सभी सरयूपरिण ब्राह्मण मिलकर होली समारोह का आनंद लिया।
जिसमें सदानंद पांडेय, अर्जुन पांडेय, जयदेव पांडेय, भोला पांडेय, दिनेश दिवाकर, मिर्जागंज केंद्राध्यक्ष रविंद्र पांडेय, सच्चिदानंद मिश्रा, आलोक कुमार, रामानुज शास्त्री, रूपेश पांडेय, जगदीश पांडेय, रामकृष्ण पांडेय कुसमरजा इत्यादि लोग मौजूद थे।