पुल निर्माण में नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा है काम, घटिया सामग्री का किया जा रहा है प्रयोग
Last Updated on July 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत घोषी के चौड़ी नदी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संवेदक शिरोमणि यादव के द्वारा 30.26 मीटर लंबा पुल का निर्माण किया जा रहा है।
जिसका निरीक्षण करने कांग्रेस नेता मरगूब आलम निर्माण स्थल पर पहुंचे। निरीक्षण के उपरांत कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने कहा कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। जेई के बिना मौजूदगी के ही पुल के पिलर कि ढलाई कि जा रही है। सोलह एमएम छड़ के जगह बारह एमएम छड़ का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही ढाई में घटिया किस्म के गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। गिट्टी में मिट्टी के अंश और चिप्स मिक्स है और गिट्टी सफेद पत्थर का है। निर्माण की कुल राशि बोर्ड में अंकित नहीं किया गया है। एनजीटी लागू रहने बावजूद लोकल नदी से बालू मंगाया गया है जो एनजीटी का उल्लंघन है। निर्माण कार्य में नाबालिग लड़कियों से मजदूरी कराई जा रही है, जो कानून अपराध है। उन्होंने संबंधित विभाग से जांच कर संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की मांग कि है।
इस संबंध में जेई अभिलेष कुमार का पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।गावां प्रखंड में बाल मजदूरी के खिलाफ कई संस्था लाखों रुपए खर्च कर बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम कर रही है फिर भी प्रखंड में बाल मजदूरी थमाने का नाम नहीं ले रही है। संस्था के कर्मी यदि समय समय पर सरकारी कार्य स्थल या होटलों में छापेमारी करते तो बाल मजदूरी को कुछ हद तक रोका जा सकता है।
इधर सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि एनजीटी पीरियड में नदी से बालू उठाना पूर्णरूपेण निषेद्य है। स्थल का जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।