नाबालिग चला रहे वाहन, दुर्घटना की आशंका, जिप सदस्य ने पुलिस से वाहन जांच की कि मांग
Last Updated on February 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां में इन दिनों हर चौक-चौराहों पर नाबालिग बाइक के साथ दिख जा सकते हैं। सड़क पर उनकी गाड़ी पूरी रफ्तार से दौड़ती है। बिना लाइसेंस व नियम कानुन को ताख पर रखकर ये युवा वाहनों को चलाते हैं और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होने से नाबालिगकों द्वारा वाहन चलाने की घटना में वृद्धि देखी जा रही है। इस संबंध में गावां दो के जिप सदस्य पवन चौधरी ने नाबालिगों से वाहन नहीं चलाने की अपील की है। वहीं प्रशासन से मांग की है कि नाबालिग द्वारा चलाए जा रहे वाहनों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।
श्री चौधरी ने कहा कि नाबालिगों के अभिभावक भी उन्हें वाहनों को चलाने नही दें।