लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों ने किया क्लस्टरों का निरीक्षण
Last Updated on April 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ के अंतर्गत आगामी लोकसभा को मध्य नजर रखते हुए गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी महेश चंद्र ने मंगलवार को गावां थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय जमडार, मध्य विद्यालय माल्डा व प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पिहरा का निरीक्षण किया।
इस दौरान चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों की ठहराव हेतु बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, शौचालय, पंखा आदि को देखा गया। सभी शिक्षकों को आदेश दिया गया कि सभी जगह साफ सफाई एवं पानी बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
मौके पर उपस्थित उपस्थित बीपीओ गंगाधर पांडेय, शिक्षा संघ अध्यक्ष अनिल यादव और सभी सरकारी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में उपस्थित थे।