पिहरा पुलिस पिकेट में दूसरे दिन सुंदरकांड एवं भजन कीर्तन से पूरा माहौल हुआ भक्तिमय
Last Updated on January 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर दूसरे दिन सुंदरकांड व भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। पुलिस बल के जवान एवं आसपास के श्रद्धालु भजन कीर्तन में लीन दिखे।
मौके पर पिकेट प्रभारी कृष्णा महतो, हवलदार मनोज पासवान समेत पुलिस बल के कई जवान, मंदिर पुरोहित सूर्यमणि पांडे, गणेश पांडे, पुजारी जयप्रकाश साव, सुधीर कुमार राजेश गुप्ता, शशिकांत तिवारी, जानकी प्रजापति, कृष्ण देव पांडे, सुधीर यादव समेत कई उपस्थित थे।