ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, विरोध में सड़क जाम
Last Updated on February 27, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के पंडरिया में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद 108 के माध्यम से दोनों को गावां सीएचसी लाया गया, जहां पर डॉ. हबीबुल्लाह खान ने जांच के उपरांत गोविंद कुमार पिता सहदेव प्रसाद घरवे नावाडीह निवासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुसरे घायल युवक प्रवीण कुमार पिता बासदेव यादव का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युक्त दोनों युवक अपाची बाइक पर सवार होकर अपने घर से पंडरिया गये थे। वापस आने के दौरान आमने-सामने ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
इधर घटना के विरोध में ग्रामीणों ने गावां थाना मोड़ के पास गावां गिरिडीह मुख्य पथ पर शव रख कर जाम कर दिया। ग्रामीण उचित मुआवजा व दोषी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। करीब तीन घंटे के बाद काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दिया। ट्रैक्टर माल्डा के प्रभात साव का बताया जाता है। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर गावां थाना ले आयी और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।