गणेश पूजा को लेकर हुआ शांति समिति की बैठक, शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील
Last Updated on September 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना परिसर में शनिवार को गणेश पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने किया और बैठक का संचालन थाना प्रभारी महेश चंद्र ने किया।
बैठक में उपस्थित मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों से गणेश पूजा के आयोजना और विसर्जन को ले जानकारी लिया गया। जिसके बाद उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि गणेश पूजा सभी शांति पूर्वक मनाए, तेज आवाज में डीजे नहीं बजाय और विसर्जन के दौरान तालाब और नदी में बच्चों को जाने नहीं दें।
मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, नागेश्वर यादव, कन्हाय राम, राजकुमार यादव, अखिलेश यादव, राजेंद्र दास, जयराम यादव, निरंजन सिंह, सबदर अली, सुधीर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।