गावां थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन
Last Updated on March 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड़ विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास व अंचल पदाधिकारी अविनाश रंजन ने किया। वहीं थाना प्रभारी महेश चंद्र भी उपस्थित थे। बैठक में होली त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करने का भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि होली के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं।
बैठक में एसआई शिव वचन सिंह, पूर्व जिला परिषद इमरान अंसारी, नवीन यादव, भगवान दास बरनवाल, अमित कुमार केशव प्रसाद, सौदागर साव, राजकुमार सिंह, मरगूब आलम, सबदर अली सहीत कई गणमान्य समाजसेवी उपस्थित हुए।