गावां थाना में शांति समिति बैठक का आयोजन
Last Updated on April 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना परिसर में मगंलवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसआई पिंकू सिंह ने किया। वहीं एसआई प्रवेश चौधारी भी उपस्थित थे।
बैठक में ईद त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करने का भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं।
बैठक में प्रदीप राम, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाई कुमार, नागेश्वर यादव, चंदन यादव, निरंजन सिंह, मेराज उदीन, विवेक कुमार, सबदर अली सहीत कई लोग उपस्थित थे।