किचड़नुमा सड़क से राहगीर परेशान, फिसलन से चलना हुआ मुश्किल, सीओ के निर्देश के बावजूद लोग नाली का गंदा पानी बहा रहे हैं सड़क पर
Last Updated on February 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ अंतर्गत गावां पंचायत के गावां बाजार स्थित बड़ा कुंआ के समाने से देवी मंडा जाने वाली सड़क में घर का नाली का गंदा पानी सड़क पर बहाने से सड़क पूरी तरह से कीचड़युक्त हो गया है। कीचड़ होने से काफी फिसलन हो गया है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई राहगिर गिर कर अपने हाथ पैर तोड़ चुके हैं। कई बाइक चालक चलते-चलते गिर रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व गावां सीओ अविनाश रंजन के द्वारा नोटिस के माध्यम से दोषी लोगों को नाली का गंदा पानी सड़क पर नहीं बहाने का सख्त निर्देश दिया गया था। सीओ ने निर्देश दिया था कि यदि कोई व्यक्ति अपना घर का नाली का गंदा पानी सड़क पर बहाते हुए पाए गए तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके बावजूद सीओ के द्वारा दिए नोटिस और निर्देश को ताख पर रखते हुए लोग अपने घरों का पानी सड़क पर बहा रहे हैं। जिसके कारण पूरा सड़क नाली में तबदील हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार कारवाई के लिए कई बार अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया था; लेकिन कुछ कारवाई नहीं होने से लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है।
इधर गावां सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि जल्द ही दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कहा कि इस बार कार्रवाई सुनिश्चित है।