पिहरा के युवक ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की, लोगों ने दी बधाई
Last Updated on September 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत पिहरा के मो कैफ के नीट परीक्षा में उतीर्ण होने की खबर पर कई लोगों ने उसे बधाई दी है।बता दें कि मो कैफ ने इस परीक्षा में 647 नंबर लाकर झारखंड में 371वां रेंक हासिल किया है। इसका एडमिशन मेदनी नगर मेडिकल कॉलेज में हुआ है। रविवार को झामुमो जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी ने भी मो. कैफ को उसके घर जाकर बधाई दी।
कहा कि आप डॉक्टर बनकर आए और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें।
इधर मो. कैफ ने अपनी सफलता के पीछे मामा गुड्डू और सद्दाम और नाना का सहयोग बताया है।