पानी टंकी के चोरी हुए छड़ को पुलिस ने किया बरामद, मामला दर्ज
Last Updated on March 10, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। पुलिस ने पानी टंकी के निर्माण में लगने वाले छड़ को मदनी स्कूल पिहरा के पास से एक व्यक्ति के घर से बरामद किया है।
बता दें कि खरसान में पानी टंकी का निर्माण रांची के एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व कार्यस्थल से कुछ छड़ चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत कंपनी के कर्मी विकास कुमार ठाकुर ने गावां थाना में लिखित शिकायत की थी। विकास ने कार्यस्थल के बगल में रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों के घर में छड़ देखा था।

उक्त कर्मी को ग्रामीणों द्वारा छड़ का कोई कागजात नहीं दिखाए जाने पर उसने थाना में लिखित शिकायत कर दी। शिकायत के बाद एएसआई एसके पाल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान उन लोगों के घर के में की गई, जहां से पुलिस ने छड़ बरामद कर लिया। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
गावां पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।