पुलिस ने मंझने के एक घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को किया जब्त, एक को किया गिरफ्तार
Last Updated on August 28, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। थाना क्षेत्र के मंझने में बुधवार को एक घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व एक गैलन महुआ दारू को जब्त किया। मौके से मंझने निवासी विक्की साव पिता राजेश साव को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मंझने के एक घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और महुआ दारू रखा हुआ है। जिसके बाद उक्त घर में छापेमारी अभियान चलाया गया।

जहां से रॉयल स्टैग 375 एमएल का 23 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व 375 एमएल 22 पीस, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का 26 पीस, किंग फिशर कैन बीयर 500 एमएल 10 पीस, किंग फिशर बीयर बॉटल 650 एमएल 3 पीस और देशी दारू एक गैलन जब्त करते हुए मौके से एक गिरफ्तार किया गया है।